बंगाल की 45 पंचायतों को स्वच्छ पेयजल के लिए एनजीओ ने परियोजना शुरु की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तीन जिलों की 45 पंचायतों के निवासियों को ‘‘स्वच्छ पेयजल’’ और स्वच्छता की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) की साझेदारी में ‘‘स्वच्छ जल तक पहुंच परियोजना’’ शुरू की है। वाटरऐड के निदेशक (संसाधन और संचार) विकास कटारिया ने बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य घरों तक साफ पेयजल पहुंचाना, भूजल में आ रही गिरावट को रोकना और संबंधित इलाकों में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करना है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रकांत पाटिल ने सुप्रिया सुले के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगी

कटारिया ने बताया कि इस योजना का विचार अप्रैल 2020 में आया था लेकिन कोविड महामारी और लॉकडाउन की वजह से जमीनी काम वर्ष 2021 के मध्य में शुरू हो सका और इस साल परियोजना ने गति पकड़ी है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में पेप्सीको कंपनी सहयोग कर रही है। कटारिया ने बताया कि परियोजना का लक्ष्य हुगली, बांकुड़ा और पूर्वी बर्द्धमान जिले की इन पंचायतों के करीब दो लाख लोगों को 2024 के मध्य तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?