जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक नौ सितंबर को हैदराबाद में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2017

हैदराबाद। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक 9 सितंबर को यहां होगी। तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। जीएसटी के एक जुलाई को लागू होने के बाद परिषद की यह तीसरी बैठक होगी जबकि इसके पिछले साल गठन के बाद यह 21वीं बैठक है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक हैदराबाद में होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक का एजेंडा जल्द ही तय किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी (तेलंगाना) सरकार बैठक में सरकारी परियोजनाओं के लिए कर रियायत का मुद्दा उठाएगी। इसके अलावा बीड़ी उद्योग और ग्रेनाइट उद्योग को रियायत का मुद्दा भी उठाया जाएगा।’’ इस परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं। इसी ने जीएसटी के लिए 5, 12, 18 और 28% की कर दरें तय की हैं।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा