हैदराबाद। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक 9 सितंबर को यहां होगी। तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। जीएसटी के एक जुलाई को लागू होने के बाद परिषद की यह तीसरी बैठक होगी जबकि इसके पिछले साल गठन के बाद यह 21वीं बैठक है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक हैदराबाद में होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक का एजेंडा जल्द ही तय किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी (तेलंगाना) सरकार बैठक में सरकारी परियोजनाओं के लिए कर रियायत का मुद्दा उठाएगी। इसके अलावा बीड़ी उद्योग और ग्रेनाइट उद्योग को रियायत का मुद्दा भी उठाया जाएगा।’’ इस परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं। इसी ने जीएसटी के लिए 5, 12, 18 और 28% की कर दरें तय की हैं।