मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

By दिनेश शुक्ल | Nov 19, 2020

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय स्थित स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस को कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। स्टेशनगंज थाना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में पुलिस के गश्ती दल को सड़क किनारे एक कचरे के ढेर से रोने की आवाज सुनाई दी। 

 

इसे भी पढ़ें: बेहोश कर नहीं किया नसबंदी ऑपरेशन, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

पुलिस गश्ती वाहन में सवार पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक नवजात बच्ची रो रही थी। उन्होंने बच्ची को सुरक्षित तरीके से उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को कचरे के ढेर में किसने छोड़ा है।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा