By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2024
हरियाणा के फरीदाबाद में एक इमारत की ग्रिल में एक नवजात बच्चे का शव फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को कथित रूप से फरीदाबाद टेलीफोन एक्सचेंज के निकट डीसीए सोसायटी की दीवार पर फेंकने की कोशिश की लेकिन नवजात दीवार में लगी ग्रिल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 15 चौकी से पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच अधिकारी (आईओ) सुनील ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है।