T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

By Kusum | Apr 29, 2024

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की वापसी हुई है। ब्रेसवेल, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान संभाली थी। वहीं टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में दी गई है। बता दें कि, 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। वहीं विलियमसन छठी बार बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में कीवि टीम का नेतृत्व करेंगे। 

 

वहीं इस टीम में डेवॉन कॉन्वे की वापसी हुई है, जो चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए थे। कॉन्वे आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं। 

 

वहीं न्यूजीलैंड टीम में टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को भी मौका मिला है। ऐसे में साउदी अपना सातवां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। हालांकि, तेज गेदंबाजी ऑलराउंडर काइल जेमिसन और ऑलराउंडर एडम मिल्ने चोट के कारण टीम से बाहर हैं। 

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है-

केन विलिमयसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, टिम साउथी और ईश सोढ़ी। 

स्टैंड बाय- बेन सियर्स


प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?