पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2023

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे। नागपुर में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से वह हाल में मिले थे। गडकरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अध्यक्ष ने) मुझसे कहा था कि उनकी कंपनी भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: बराक ओबामा पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, बोलीं- जिन्होंने 6 मुस्लिम देशों पर बम बरसाए वो..

मंत्री ने कहा, ‘‘हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे।’’ गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी और यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पेट्रोल से तुलना करेंगे तो यह यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि इथेनॉल की दर 60 रुपये है जबकि पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी तो औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर पड़ेगी।

प्रमुख खबरें

बॉलीवुड के ये स्टार किड्स खूबसूरती में दे रहें टक्कर, मेकअप लुक देखकर आप दंग हो जाएंगे

हथियार छोड़ें माओवादी, गृह मंत्री अमित शाह बोले- 2026 तक देश से होगा नक्सलवाद का सफाया

ब्याज दरों को कम करने का चक्र हुआ प्रारम्भ

Hair Care Tips: शैम्पू करते हुए करेंगे यह गलतियां तो शुरू हो जायेगी हेयर फॉल की समस्या