By अनुराग गुप्ता | Jun 15, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के कई अहम निर्णय लिए गए। बता दें कि धान उद्योग को बढ़ावा देने और इथेनॉल प्लांट के लिए नई नीति लागू की जाएगी। जिसकी जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता के जरिए साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज 2 निर्णय लिए। पहला धान के उद्योग लगाने के लिए प्रदेश में नीति लाई जाए। दूसरा प्रदेश के अंदर इथेनॉल का प्लांट बढ़ाने के लिए भी जल्द ही नीति जारी की जाएगी। एमएसएमई विभाग इन दोनों की नीति लेकर आएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से साल 2020-21 में सस्ती बिजली के लिए वितरण कम्पनियों को 14,500 करोड़ रुपए की सब्सीडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 94 लाख परिवारों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली शिवराज सरकार मुहैया करा रही है।