By सुयश भट्ट | Jun 16, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉक को लेकर के गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अनलॉक की नई गाइडलाइन के अनुसार अब बाजार और दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। दरअसल कोरोना संक्रमण दर की कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें:68 दिन बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के खुले पट, यह रहेंगे नियम
बता दें कि नई गाइडलाइन के अनुसार मॉल और जिम भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं इसके अलावा खेलकूद के लिए स्टेडियम भी खुलेंगे। हालांकि खेलकूद की इन गतिविधियों में दर्शक नहीं शामिल हो पाएंगे। जबकि शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक कार्यक्रम, राजनीतिक कार्यक्रम पूरी तरह से बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें:भोपाल अनलॉक के बाद बाजारों में लग रहा है लंबा जाम, नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइन का पालन
गृह विभाग की नई गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज शैक्षणिक संस्थान अभी बंद रहेंगे लेकिन उनमें ऑनलाइन क्लासेज चालू रहेंगी। इसके साथ रेस्टोरेंट्स और क्लब हाउस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाया जा सकेगा। वहीं होटल और लॉज अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। साथ ही साथ गाइडलाइन में शादियों के आयोजन में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।