महाराष्ट्र में 17 नवंबर को होगा नई सरकार के गठन का ऐलान: सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक अब थमने वाली है। क्योंकि सरकार गठन का फॉर्मूला अब तय हो चुका है और माना जा रहा है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी सहमति भी बन चुकी है। इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि 17 नवंबर को नई सरकार का ऐलान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: NCP प्रवक्ता नवाब मलिक का बड़ा बयान, बोले- शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर की तारीख इसलिए चुनी जा रही है क्योंकि इस दिन शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को तीनों दल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

सरकार गठन का फॉर्मूला

बैठक के बाद निकलकर आया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और 50-50 फॉर्मूला कांग्रेस और राकांपा को मिलेगा। जिसके तहत ढाई-ढाई साल तक उपमुख्यमंत्री का पद कांग्रेस और राकांपा के पास होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना और राकांपा को 14-14 मंत्री पद मिलेंगे। जबकि कांग्रेस को 12 मंत्री के पद दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विधानपरिषद अध्यक्ष का पद शिवसेना के पास तो विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस के पास होगा।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल