By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025
भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से जयपुर, कोच्चि, लखनऊ और पटना के लिए शुक्रवार को नयी उड़ान सेवाएं शुरू की गईं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।
झारसुगुड़ा के वीर सुरेन्द्र साईं हवाई अड्डे से हैदराबाद, रायपुर और लखनऊ के लिए भी इसी प्रकार की सेवाएं शुरू की गईं। नयी उड़ान सेवाएं एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर द्वारा संचालित की जाएंगी।
एकमरा भुवनेश्वर के विधायक बाबू सिंह ने भुवनेश्वर से जयपुर और कोच्चि के लिए उड़ान सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। ओडिशा की नयी गंतव्य नीति 2024 के तहत ये कदम उठाये गये हैं।