MCD Mayor Election: नई तारीखों के साथ दिल्ली सरकार ने फिर भेजा प्रस्ताव, LG की मंजूरी का इंतजार

By अभिनय आकाश | Feb 09, 2023

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत नया मेयर चुनने का चुनाव तीसरी बार असफल होने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से एक और कोशिश की गई है। दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए नई तारीखों को लेकर केजरीवाल सरकार ने नया प्रस्ताव एलजी को भेजा है। आप सरकार 13 या 14 फरवरी को दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए चुनाव कराने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, इस पर उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही तारीख तय होगी।

इसे भी पढ़ें: Ex-NSE CEO Chitra Ramkrishna Get bail | NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को राहत, लॉन्ड्रिंग मामले दिल्ली HC ने दी जमानत

4 दिसंबर को हुए नगरपालिका चुनावों के बाद तीसरी बार बुलाई गई सदन की कार्यवाही बाधित हो गई क्योंकि आप सदस्यों ने एल्डरमैन के लिए मतदान के अधिकार को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को अपना वोट डालने की अनुमति देने के फैसले को आप के साथ मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ें: CBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में हैदराबाद के सीए को गिरफ्तार किया

एमसीडी चुनाव घोषित हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुका है जहां आप ने भाजपा के 15 साल के शासन को जीत लिया। हालांकि, महापौर का चुनाव करने के प्रयास असफल रहे हैं। छह जनवरी को हुए नगर निगम सदन के पहले सत्र में दिल्ली के मेयर के लिए मतदान शुरू होने से पहले सिविक सेंटर में भाजपा और आप सदस्यों के बीच मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर भारी बवाल होने के बाद बैठक भंग कर दी गयी थी।

प्रमुख खबरें

PM security breach: सुरक्षा चूक मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने कौन सी याचिका कर दी खारिज? क्या है पूरा मामला

चुनावी नजीतों से पहले हाई अलर्ट में कांग्रेस, झारखंड और महाराष्ट्र के नियुक्ति किये ऑर्ब्जवर

Google Map पर लॉन्च हुआ Air View+ फीचर, रियल टाइम में मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

अब इस चैनल पर Asia Cup के सभी मैच देखे जाएंगे, करोड़ों में 2032 तक का हुआ करार