रोहित शेट्टी और कटरीना कैफ के बीच खड़ा हुआ नया विवाद, जानें क्या हैं पूरा मामला

By रेनू तिवारी | Mar 12, 2020

 बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। इस बार विवाद किसी बाहरी राजनीति से नहीं बक्कि रोहित शेट्टी के कटरीना कैफ के ऊपर किए गये एक कमेंट को लेकर हुआ है। फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लोगों ने ट्रेलर और रोहित शेट्टी की काफी तारीफ की थी। 

इसे भी पढ़ें: करीना का इरफान खान के साथ फिल्म करने का पूरा हुआ सपना

बात विवाद की करें तो, विवाद की जड़ है ट्रेलर में दिखाया गया एक शॉट। फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसा सीन है जिसमें दिखाया गया है कि पीछे ब्लास्ट हुआ है और आगे से अजय देवगन, रणबीर सिंह, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ सामने से निकलती दिखाई दे रही हैं। इस सीन में कटरीना कैफ की आंखे धमाके से ब्लिंक हो गयी है।

 

इस सीन को लेकर रोहित शेट्टी ने फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में कहा कि इस सीन को शूट करते हुए उन्होंने तीनों एक्टर को फोकट किया था। कटरीना ने कहा था कि इस शॉट को लेते वक्त उनकी आंखें ब्लिंक हुई है तो क्या इस शॉट का रि-टेक ले ले। इस बार पर रोहित से कटरीना से कहा था कि इमानदारी से एक बात बताउं तो इस सीन सें तुम्हें कोई नहीं देखेगा। इस सीन में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार है। 

इसे भी पढ़ें: मशहूर अभिनेता सयाजी शिंदे और उनके दोस्तों ने पहाड़ किनारे लगी आग बुझाई

रोहित शेट्टी के इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था। ट्रोलर्स ने #Rohitshameonyou का सोशल मीडिया पर हैशटेग भी ट्रेंड करवाया था। अब इस बात ने तूल पकड़ ली है। रोहित शेट्टी को इस बयान के बात काफी सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस सीन पर दिए गये बयान पर कटरीना कैफ भी सामने आयी है और उन्होंने रोहित शेट्टी के फेवर में बोलते हुए कहा कि रोहित शेट्टी सर का ऐसा कोई मतमब नहीं था। जिस तरह से उनके बयान को लिया जा रहा है। उनका मुझे नीचा दिखाने या मेरी काबलियत पर को अनदेखा करने का कोई मकसद नहीं था। 

 

कटरीना की सफाई के बाद भी ये मामला शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया से कटरीना कैप को फॉलो करना बंद कर दिया है। वहीं कटरीना अब भी रोहित शेट्टी को फॉलो कर रही है।

 

आपको बता दें कि कई बार से पर ऐसी चीजें होती है जिसको खबरों में लाने के लिए पीआर की तरफ से उन चीजों पर ध्यान फोकस करवाया जाता है। ऐसे में जिस बात पर किसी की नजर नहीं पड़ी और वह शॉट देखने में काफी नॉर्मल था उस पर विवाद क्यों हुआ। इस बात से शायद रोहित शेट्टी नाराज हो गये हैं। 

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत