Srilanka Series से पहले टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी, जानें कब तक होगा टीम का ऐलान

By रितिका कमठान | Dec 25, 2022

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में धूल चटा दी है। इसके बाद अब भारतीय टीम अपनी सरज़मीं पर श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने वाली है। जनवरी 2023 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।

कार्यवाह कप्तान केएल राहुल को नहीं जगह
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान बनाए गए केएल राहुल को जगह नहीं मिली है। दरअसल केएल राहुल ने बीसीसीआई से पहले ही जनवरी में छुट्टी मांगी थी जो अप्रूव हो चुकी है। माना जा रहा है कि जनवरी के शुरुआती सप्ताह में ही केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध सकते है।

चेतन शर्मा की समिति करेगी टीम का चयन
श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के लिए चेतन शर्मा के नेतृत्व में चयन समिति खिलाड़ियों का चयन करेगी। इस सीरीज के लिए पुरानी चयन समिति ही चयन करेगी। नई चयन समिति की नियुक्ति का निर्माण इतनी जल्दी होना संभव नहीं है इसलिए पुरानी समिति को ही ये काम सौंपा गया है।

नई समिति के लिए इंटरव्यू पेंडिंग
जानकारी के मुताबिक टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस टीम का चयन चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली समिति ने किया था, जिसके बाद इस समिति को बर्खास्त कर लिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई समिति के निर्माण के लिए आवेदन मंगाए थे। इस समिति के लिए अब तक इंटरव्यू नहीं किए गए है। माना जा रहा है कि ये इंटरव्यू 26-28 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद नई सिलेक्शन समिति का निर्माण होगा।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कमान
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी जा सकती है क्योंकि रोहित शर्मा के अंगुठे में चोट आई है, जो अब तक ठीक नहीं हुआ है। वहीं केएल राहुल छुट्टी पर होंगे। ये भी संभावना है कि टी20 फॉर्मेट से विराट कोहली को ब्रेक दिया जा सकता है।

ऐसे होंगे मैच

पहला टी20 - 3 जनवरी (मुंबई)

दूसरा टी20 - 5 जनवरी (पुणे)

तीसरा टी20 - 7 जनवरी (राजकोट)

पहला वनडे - 10 जनवरी (गुवाहाटी)

दूसरा वनडे - 12 जनवरी (कोलकाता)

तीसरा वनडे - 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम) 

प्रमुख खबरें

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली