पद संभालते ही चीन को लेकर नए सेना प्रमुख का सख्त अंदाज, कहा- LAC पर किसी की भी टेढ़ी नज़र को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

By अभिनय आकाश | May 01, 2022

जनरल मनोज पांडे ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे 29वें सेना प्रमुख बने। भारतीय थल सेना के नए प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने पद संभालते ही चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। एएनआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में नए भारतीय सेना प्रमुख ने कहा कि एलएसी पर अभी स्थिति सामान्य है। यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने के लिए हमारे विरोधी द्वारा एकतरफा और उकसाने वाली कार्रवाई की गई जिसका मुझे लगता है कि पर्याप्त जवाब दिया गया है। सेनाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालते हुए आर्मी चीफ पांडे ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है जिसे मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं। भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने देश की सुरक्षा और अखंडता को कायम रखने के कार्य में बखूबी काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: जनरल नरवणे को पूर्वी लद्दाख में उत्तरी विरोधी को करार जवाब देने के लिए याद किया जाएगा : सरकार

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि दिल्ली उसी प्रकार थलसेना का देश निर्माण में उतना ही योगदान रहा है। मैं देशवासियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि भारतीय सेना स्वतंत्रता , स्वाधीनता और समानता पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मेरी कोशिश रहेगी कि पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए अच्छे काम को मैं आगे बढ़ाओं। इसके साथ ही चीन को लेकर उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है और हम जब दूसरे पक्ष से बात करेंगे तो हमें हल मिलेगा। हमें विश्वास है कि दूसरे पक्ष से बात करते हुए हमें चल रहे मुद्दों का समाधान मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले फलस्तीनी हमलावरों को गिरफ्तार किया

सेना प्रमुख जनरल पांडे ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने खतरे का आकलन किया है और अपने बलों को फिर से संगठित और पुनर्गठित किया है। उन्होंने कहा, 'जहां तक ​​एलएसी की स्थिति का सवाल है, हमारे सैनिक यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत दृढ़ और संकल्प के साथ मौजूद हैं, यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। नए सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना के जवान महत्वपूर्ण फिजिकल पोजीशन पर तैनात हैं और इस सब में हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम यथास्थिति में किसी भी बदलाव और क्षेत्र के किसी भी नुकसान की अनुमति नहीं देंगे।

प्रमुख खबरें

यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले Ojha Sir कौन हैं? जो आप के टिकट पर पटपड़गंज से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

Gas Problem: पेट में गैस की समस्या ने कर दिया है परेशान तो इन आदतों में करें सुधार, जल्द मिलेगा आराम

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स