इंग्लैंड के विश्व कप हीरो बेन स्टोक्स ने ओवरथ्रो पर किया बड़ा खुलासा!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

लंदन। इंग्लैंड के विश्व कप हीरो बेन स्टोक्स ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ एतिहासिक विश्व कप फाइनल के दौरान उन्होंने अंपायरों से कभी ओवरथ्रो के चार रन इंग्लैंड के स्कोर से हटाने के लिए नहीं कहा। लार्ड्स पर 14 जुलाई को खेले गए फाइनल का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट ट्रेंट बोल्ट के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर ओवरथ्रो रहा। दूसरा रन पूरा करने की कोशिश में स्टोक्स कूद गए और डीप मिडविकेट से फेंकी गई गेंद उनके बल्ले से टकराकर थर्ड मैन बाउंड्री पर चार रन के लिए चली गई।

इसे भी पढ़ें: PCB ने इमाम-उल-हक को लगाई जमकर फटकार, करता था लड़कियों से गंदी बात

स्टोक्स ने बीबीसी के शो ‘टफर्स एंड वान’ पर कहा कि मैंने सब कुछ देखा। मैं स्वयं से पूछा रहा था, क्या मैंने ऐसा कहा था? लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं अंपायरों के पास नहीं गया और अंपायरों से ऐसा कुछ नहीं बोला। स्टोक्स इंग्लैंड की पारी में 84 रन बनाकर नाबाद रहे और फिर सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस आलराउंडर ने कहा कि जब गेंद बाउंड्री के लिए गई तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर टाम लैथम से माफी मांगी।

इसे भी पढ़ें: विंडीज दौरे पर जाने से पहले कोहली ने रेस्ट के सवाल पर कही यह बात

स्टोक्स ने कहा कि मैं सीधे टाम लैथम के पास गया और कहा ‘दोस्त, माफ करना’। इसके बाद केन को देखा और कहा ‘मुझे माफ करना’। स्टोक्स के इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथी जेम्स एंडरसन ने इससे पहले दावा किया था कि इस आलराउंडर ने अंपायरों से ओवरथ्रो के चार रन हटाने को कहा था। स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड की पारी का 50वां ओवर कई बार देखा है और टीम के चैंपियन बनने के बावजूद इसे देखना काफी तनावपूर्ण होता है।

प्रमुख खबरें

PM Modi का आज दिल्ली में है कार्यक्रम, Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कुछ रास्ते हो सकते हैं डायवर्ट

ओडिशा: आदिवासियों ने पुलिस गोलीबारी में मारे गए 14 लोगों को याद किया

दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की अप्राकृतिक मौत