शीना बोरा मामले पर बनी Documentary रिलीज करेगा Netflix, देखें किस दिन OTT पर होगी रिलीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

मुंबई। नेटफ्लिक्स वृत्तचित्र “द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ” को 23 फरवरी को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वृत्तचित्र के लिए ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) सामग्री प्रदाता नेटफ्लिक्स ने ‘मेकमेक’ और ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ के साथ करार किया है। यह वृत्तचित्र शीना बोरा की सनसनीखेज हत्या और उसके बाद बोरा की बहन और एक मीडिया संगठन की अधिकारी रह चुकी इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की कई परतों को उजागर करेगा। मुखर्जी और उनके पति, मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था। नेटफ्लिक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वृत्तचित्र की श्रृंखला में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चे- विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा, अनुभवी पत्रकार और वकीलों को दिखाया गया है जिसमें और परिवारिक रिश्तों में जटिलता और उससे उपजे हालात को दर्शाया गया है। यह वृत्तचित्र शाना लेवी और उराज़ बहल द्वारा निर्देशित है। निर्माण टेरी लियोनार्ड ने किया है।

प्रमुख खबरें

Oats Upma Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं न्यूट्रिशन से भरपूर ओट्स उपमा, झटपट बनकर हो जाएगा तैयार

Breaking: साइबर अपराध की जांच के दौरान दिल्ली के बिजवासन इलाके में ED की टीम पर हमला, एक अधिकारी घायल

महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद एमवीए छोड़ सकते हैं Uddhav Thackeray, अकेले लड़ सकते हैं स्थानीय चुनाव, इस फैसले के पीछे बड़ी वजह ये है?

सोशल मीडिया पर ‘विवादास्पद’ टिप्पणी को लेकर एक लड़के की हत्या, दो नाबालिग पकड़े गये