By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2022
नयी दिल्ली। नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के कालाकारों का कहना है कि सीरीज में शाहरुख खान के बॉलीवुड फिल्मों में निभाए कई किरदारों के रंग दिखेंगे। ‘ये काली काली आंखें’ में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल सिंह नजर आएंगे। कलाकारों का कहना है कि वेब सीरीज शाहरुख खान और उनकी ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों से प्रेरित है। सीरीज में भसीन एक सीधे-साधे लड़के विक्रांत की भूमिका में नजर आएंगे, जो पूर्वा यानी आंचल सिंह को इतने पसंद आ जाते हैं कि वह उन्हें पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं। वहीं, विक्रांत को शिखा यानी श्वेता त्रिपाठी से प्यार होता है। आठ एपिसोड की इस सीरीज में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच विक्रांत का सामना अपने एक अलग रूप से होता है और वह भी पूर्वा से छुटकारा पाने और अपने प्यार शिखा को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं।
भसीन ने कहा, ‘‘ दिल्ली का कोई लड़का मुंबई अभिनेता बनने आए’’ और वह शाहरुख खान का प्रशंसक ना हो यह होना नामुमकिन है। भसीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ एक होता है सुपरस्टार होना और फिर उससे बढ़कर है शाहरुख खान होना। वह कोई सुपरस्टार नहीं है वह एक संस्थान है...उन्होंने एक सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए सबकुछ कर दिया। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि सीरीज शाहरुख खान से प्रेरित है।’’ सिद्धार्थ सेनगुप्ता इसके निर्मता एवं निर्देशक हैं। इससे दर्शकों को एक नया शब्द ‘शाहरुख-गीरी’ मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ अत्यंत विनम्रता एवं सम्मान के साथ इसका संदर्भ दिया गया है।’’
वहीं, श्वेता त्रिपाठी शर्मा का कहना है कि शाहरुख खान की तरह कोई रोमांस नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने हमें रोमांस के कई रूप दिखाए हैं। मुझे लगता है कि यही एक कलाकार होने का मजा है और जिस तरह के शख्स वह हैं...सिनेमा के बारे में मुझे यही पसंद है कि यह आपके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करता है...यह अधिकांश: मनोरंजन के बारे में है, लेकिन कई अन्य तथ्य भी इसमें शामिल हैं। फिल्म जाति, धर्म सहित कई तरह के अवरोध तोड़ती हैं...’’ बचपन से शाहरुख की फिल्में देखने वाली सिंह का कहना है कि वह एक ऐसी सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो ‘किंग ऑफ रोमांस’ से प्रेरित है। सीरीज में सौरभ शुक्ला, सूर्य शर्मा, बृजेंद्र काला, अरुणोदय सिंह, अनंत जोशी, सुनीता राजवार और हेतल गाडा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। सीरीज 14 जनवरी से ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।