हमास की निंदा करें, इजराइल की नहीं, गाजा अस्पताल के पास छिड़ी जंग को लेकर दुनिया से नेतन्याहू की अपील

By अभिनय आकाश | Nov 11, 2023

इज़राइल रक्षा बलों ने दावा किया है कि गाजा के शिफ़ा अस्पताल पर हमला गलती से हमास आतंकवादी समूह द्वारा किया गया था। इसमें कहा गया है कि आईडीएफ सैनिकों को निशाना बनाकर दागा गया एक मिसाइल अस्पताल पर गिरा। हालाँकि, समूह ने हमले के लिए आईडीएफ को दोषी ठहराया। आईडीएफ के अरबी प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमास द्वारा दागे गए रॉकेट चालित ग्रेनेड ने अस्पताल को निशाना बनाया। 

इसे भी पढ़ें: गाजा में बच्चों व महिलाओं को मारना बंद करना चाहिए, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इजरायल से किया युद्धविराम का आग्रह

आईडीएफ की परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि तोड़फोड़ करने वाले तत्वों ने आज सुबह गाजा शहर में अल-शिफा अस्पताल के पास सक्रिय आईडीएफ बलों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे। आईडीएफ सिस्टम के मुताबिक, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड ने अस्पताल पर हमला किया। इसलिए, आईडीएफ को उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अस्पताल पर हमला करने वाले असफल मिसाइल प्रक्षेपण के लिए गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन जिम्मेदार हैं। हमास और इज़राइल 7 अक्टूबर से एक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं जब आतंकवादी समूह ने देश में 1400 लोगों की हत्या कर दी थी। इज़रायल की जवाबी बमबारी और ज़मीनी हमलों में अब तक हज़ारों फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: एक और मोस्ट वांटेड आतंकवादी की हत्या, गाजा में लश्कर-ए-तैयबा सदस्य को किसी ने मारी गोली

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश गाजा के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सब कुछ कर रहा है लेकिन हमास उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोक रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह उन्हें मानव ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि इजरायल नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उन्हें लड़ाई वाले क्षेत्रों को छोड़ने के लिए कह रहा है, वहीं हमास-आईएसआईएस उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिए सब कुछ कर रहा है और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।


प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज