पेट्रोनेट का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2016

प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लि. का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 239.27 करोड़ रुपये रहा। दुनिया भर में ऊर्जा की कीमतों में गिरावट के कारण कंपनी का लाभ घटा है। पेट्रोनेट एलएनजी के निदेशक आरके गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 300.73 करोड़ रुपये रहा था।

 

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबार 15.1 प्रतिशत घटकर 6,065.26 करोड़ रुपये रहा जो एक वर्ष पूर्व जनवरी-मार्च तिमाही में 7,161.69 करोड़ रुपये था। कंपनी ने प्रति शेयर 2.50 रुपये के लाभांश की घोषणा की है। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.5 प्रतिशत बढ़कर 914.02 करोड़ रुपये रहा जो 2014-15 में 882.52 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी की शुद्ध आय आलोच्य वित्त वर्ष में 31.3 प्रतिशत घटकर 27,133.43 करोड़ रुपये रही।

प्रमुख खबरें

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली

मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है साइबर बुलिंग, जानें इससे बचने के 8 तरीके

Bigg Boss 18 Triple Eviction | दिग्विजय राठी के बाद, सलमान खान के शो से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट