नयी दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय का दौरा कर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से मुलाकात की। देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है।
नड्डा ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई। भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। मैं नेपाल की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूँ। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने अपनी पार्टियों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने दोनों पड़ोसियों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर भी चर्चा की। नड्डा और भाजपा के विदेशी मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख विजय चौथाईवाले सहित अन्य लोगों ने देउबा का स्वागत किया।