चीन के अतिक्रमण करने की खबरों को नेपाल विदेश मंत्रालय ने किया खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

काठमांडू। नेपाल ने मीडिया में आई चीन के अतिक्रमण करने की खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा एक संधि के आधार पर और उसके बाद उनके बीच हस्ताक्षर किये गये प्रोटोकॉल पर निर्धारित की गई थी। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन द्वारा नेपाली क्षेत्र पर ‘‘कब्जा’’ किए जाने की मीडिया में आई खबरों पर उसका ध्यान गया है। 

इसे भी पढ़ें: नेपाल की वजह से बिहार मे बाढ़ का खतरा, बांध मरम्मत कार्य में लगाया अड़ंगा

इसने कहा कि दोनों देशों के बीच पांच अक्टूबर 1961 को हुई सीमा संधि तथा उसके बाद हस्ताक्षरित प्रोटोकॉल में सीमा का वर्णन है। इसने कहा कि मीडिया में खंभा नंबर 37 और 38 के गायब होने की बात कही गई है, लेकिन ये खंभे कभी अस्तित्व में थे ही नहीं। मंत्रालय ने कहा कि यदि कोई मुद्दा उठता है, तो नेपाल सरकार दोनों देशों के संबद्ध अधिकारियों के बीच बैठक के जरिए इसका हल कर लेगी।


प्रमुख खबरें

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ से 16 महीने बाद हटाया बैन, बृजभूषण सिंह बोले- साजिशकर्ताओं की मंशा पूरी नहीं हुई

Sambhal: बाइक से आए बदमाशों ने बीजेपी नेता को लगाया जहरीला इंजेक्शन, अस्पताल ले जाते समय मौत

Elon Musk और Marco Rubio आपस में ही भिड़ गए, फिर ट्रम्प ने ले लिया एक बड़ा फैसला

देश का नाम भारत है, तो भारत ही बोलो, इंडिया तो अंग्रेजी नाम, RSS महासचिव का बड़ा बयान