घर का न ताला टूटा, न खुला फिर भी हो गई लाखों की चोरी

By दिनेश शुक्ल | Nov 18, 2020

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम झमटुली से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां न तो घर का ताला तोड़ा गया और न ही खोला गया फिर भी घर के अंदर से तकरीबन एक लाख रुपए की चोरी हो गई जिससे पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार झमटुली निवासी शम्भू पटेल मौनियां रविवार देर रात नृत्य के लिए गया था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। इसलिए उसके घर में ताला लगा था, रात के समय उसके घर कुछ मेहमान आ गए, चूंकि शम्भू की पत्नी का मायका भी गांव में ही था। इसलिए उसकी मां अपनी बहू से चाबी लेने उसके घर चली गई और मेहमानों को घर में लिटाने की बात कहकर चाबी ले आई।

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर के एमवाय अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, नर्स बनकर अज्ञात महिला ले गई नवजात

इसके बाद सोमवार सुबह जब शम्भू और उसकी पत्नी दोनों घर पहुंचे तो उन्होंने घर से चोरी होने की बात बताई। शम्भू ने बताया कि घर में रखे 20 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि घर का न तो ताला टूटा था और न ही उसे खोला गया फिर भी घर के अंदर से चोरी हो गई। बहरहाल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी