पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय : पाक एनएसए

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय : पाक एनएसए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मुईद युसूफ ने बुधवार को आरोप लगाया कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामाबाद को बदनाम करने के लिए सक्रिय हैं। सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूसुफ ने आरोप लगाया, “अफगानिस्तान की नाकामियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिशें की जा रही हैं। जैसे-जैसे तालिबान के हमले तेज़ होते जा रहे है, उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: भारत को दुनिया के अन्य देशों के साथ जुड़ने की आवश्यकता: वाणिज्य सचिव

उन्होंने आरोप लगाया, “आपको बता दें कि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए अफगान और भारतीय अकाउंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने इन दावों का खंडन किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन कर रहा है। सूचना मंत्री चौधरी ने दावा किया कि जून 2019 से अगस्त 2021 तक के ट्विटर ट्रेंडों के विश्लेषण से पता चला है कि “भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष ट्रेंडों का नेतृत्व किया और भारत की मदद करने वाला स्थानीय संगठन पीटीएम (पश्तून तहफुज आंदोलन) और उसके कार्यकर्ता हैं।

प्रमुख खबरें

झारखंड के देवघर में इंडियन ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, खाली कराए गए गांव

झारखंड के देवघर में इंडियन ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, खाली कराए गए गांव

सीजफायर के बीच 7 अक्टूबर जैसा बड़ा हमला प्लान कर रहा था हमास? क्या इसलिए इजरायल ने गाजा को धुंआ-धुंआ कर दिया

Delhi Budget 2025: सांसदों के साथ CM रेखा गुप्ता ने की बजट पर चर्चा, इन मुद्दों पर मिले सुझाव

पृथ्वी शॉ की हालात पर शशांक सिंह ने बयां किया अपना दर्द, फिटनेस और डाइट को लेकर दी ये अहम सलाह