सिंगर Neha Bhasin को PMDD-OCPD की बीमारी हुई, सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट |See Post

By रेनू तिवारी | Aug 05, 2024

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा भसीन ने हाल ही में अपने एक पोस्ट से फैन्स को परेशान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है और प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) और ऑब्सेसिव-कंपल्सिव पर्सनालिटी डिसऑर्डर (OCPD) से पीड़ित होने की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया है कि वह फाइब्रोमायल्जिया से पीड़ित हैं। सिंगर ने यह भी बताया कि वह काफी समय से स्वस्थ महसूस नहीं कर रही थीं।


नेहा ने नोट शेयर कर बीमारी के बारे में बताया

नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन मुझे वाकई नहीं पता कि कहां से शुरू करूं या मैं जिस असहाय नरक का अनुभव कर रही हूं, उसे कैसे बताऊं। सालों तक यह जानने के बाद कि कुछ गड़बड़ है। आखिरकार, आज अधिक चिकित्सा जागरूकता के साथ निदान हुआ। (कागज पर 2 साल, मुझे तब से पता है जब मैं 20 साल की थी)' जिसके कारण मानसिक और हार्मोनल विकारों के लिए सही उपचार मिल पाया। इन सबके साथ एक बड़ा अहसास हुआ और फिर यह स्वीकार किया कि कम से कम अभी के लिए मेरा तंत्रिका तंत्र टूटा हुआ महसूस होता है।'

 

इसे भी पढ़ें: Vicky Jain के सामने ही दोस्त ने खींची Ankita Lokhande की ड्रेस, एक्ट्रेस ने गुस्से में खोया अपना आपा, कैमरे में कैद पूरा इंसिडेंट | Video


उन्होंने आगे अपने लक्षणों का खुलासा किया और लिखा कि इसमें थकान, शरीर में दर्द, मानसिक पीड़ा, चिंता, मासिक अवसाद, नींद की समस्या आदि शामिल हैं। नेहा भसीन ने यह भी लिखा कि कैसे वह योग, जर्नलिंग और अन्य तरीकों से संयम में सांत्वना पाती रहीं। उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा मासिक पीएमडीडी अभी भी मुझे उसी पुराने अंधेरे गड्ढे में फेंकने या कई नए गड्ढे खोदने का कोई रास्ता ढूंढ़ लेता है। क्या यह मेरी विफलता है? मेरा ओसीपीडी पूछता है। यह उस बीमारी को भड़काता है जिसे मेरे डॉक्टर फाइब्रोमायल्जिया कहते हैं, जिसे मैं अब स्वीकार भी कर रही हूं।'

 

इसे भी पढ़ें: Kajol Birthday Special | My Name Is Khan से लेकर Dushman तक, काजोल की 5 बेहतरीन अदाकारी


गायिका ने कहा, 'मैंने व्यायाम किया है। मैंने सालों तक दर्द के साथ नृत्य और प्रदर्शन किया है। यह सोचकर कि मैं सिर्फ तंग हूं और इसलिए अधिक खिंचाव महसूस करती हूं। मेरे डॉक्टर ने मुझे कुछ समय के लिए कुछ भी न करने के लिए कहा है।' नोट के अंत में, उन्होंने लिखा कि वह बहुत दर्द में थीं।

 


प्रमुख खबरें

PM Modi के वर्धा दौरे को लेकर कांग्रेस का तंज, गांधी और गोडसे के बीच कहां खड़े हैं प्रधानमंत्री

Bengal हिंसा केस में न्यायपालिका पर उठाया सवाल तो CBI पर भड़क गया सुप्रीम कोर्ट, अवमानना कार्रवाई की दे दी चेतावनी

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के ‘फ्री’ ऑफर से क्या मिलेगी सत्ता की चाबी?

खाली पेट भिगोकर खाएं यह ड्राई फ्रूट, ब्लड प्रेशर की होगी छुट्टी