नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन शुरू! जानें कब होगी परीक्षा, इस लिंक के जरिए करें आवेदन

By प्रिया मिश्रा | Apr 07, 2022

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही एनटीए ने यह भी घोषणा की है कि नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित होगी। मेडिकल उम्मीदवार नीट 2022 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से भर सकते हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवार 06 मई 2022 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: CTET एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो फॉलो करें ये टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

13 भाषाओं में होगी परीक्षा 

आपको बता दें कि नीट परीक्षा देशभर में स्थित केंद्रों में 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, ओडिया, तमिल, मराठी, बंगाली, तेलुगु, गुजराती, उर्दू, मलयालम, पंजाबी और कन्नड़) में आयोजित की जाएगी। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई है। अभ्यर्थियों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इनका अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया जाएगा।" अधिकारी ने आगे कहा कि अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना या अभिभावक का ही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी उपलब्ध कराएं क्योंकि एनटीए द्वारा केवल इन्हीं फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर संबंधित सूचनाएं साझा की जाएंगी।


नीट 2022 परीक्षा पैटर्न

नीट यूजी 2022 के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करने का विकल्प चुन सकते हैं। नीट 2022 में चार विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 200 बहुविकल्पीय (मल्टीपल चॉइस) प्रश्न होंगे।


नीट 2022 योग्यता

उम्मीदवार जिसने 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी के साथ मुख्य विषयों के रूप में उत्तीर्ण की है, वह नीट 2022 के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, जो उम्मीदवार 2022 में 12वीं कक्षा परीक्षा में उपस्थित हो रहा है और जिसका परिणाम प्रतीक्षित है, वह भी आवेदन कर सकता है और परीक्षा में उपस्थित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, पढ़ें सारी जरूरी डिटेल्स

नीट 2022 आयु सीमा

नीट 2022 परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए (31 दिसंबर 2005 को या उससे पहले पैदा हुए)। जबकि, परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।


नीट 2022 आवेदन पत्र कैसे भरें 

एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाकर लॉग इन करें।  

अब NEET 2022 आवेदन पत्र भरें।

जरुरी दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

NEET 2022 पंजीकरण शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग या UPI के माध्यम से करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट करके रख लें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा