NEET Paper Leak: बिहार डिप्टी CM का दावा, मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए तेजस्वी के PS ने बुक करवाया था रूम

By अंकित सिंह | Jun 20, 2024

मौजूदा नीट विवाद के सिलसिले में कम से कम तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को यह भी आरोप लगाया कि इस विवाद से राजद नेता तेजस्वी यादव के पीएस का भी संबंध है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार जैसे राज्यों में प्रश्न पत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कथित अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी।

 

इसे भी पढ़ें: 'परीक्षा से एक रात पहले मिल गया था प्रश्न पत्र, फूफा ने कराई थी पूरी सेटिंग', NEET पेपर लीक मामले में आरोपी अनुराग यादव का बड़ा कबूलनामा


बिना आवंटन के नियुक्ति, तथ्य छिपाकर विभाग को गुमराह करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार धर्मकांत (जेई) और अधीक्षण अभियंता उमेश राय को निलंबित कर दिया गया है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए गेस्टहाउस कर्मचारी प्रदीप कुमार को फोन किया। 4 मई को, प्रीतम कुमार ने कमरा बुक करने के लिए प्रदीप कुमार को फिर से फोन किया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कितेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के बेटे 'निशांत' की होने वाली है राजनीति में एंट्री, इस कारण तेज हुई अटकलें


भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रीतम कुमार अभी भी उनके पीएस हैं और उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सिकंदर कुमार यादवेंदु कौन हैं। जब लालू प्रसाद यादव रांची में जेल में बंद थे, तब सिकंदर कुमार यादवेंदु लालू की सेवा में हुआ करते थे। वे सिंचाई विभाग में जेई थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जब वे सत्ता में होते हैं तो घोटाले करते हैं और नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं।

प्रमुख खबरें

Mann Ki Baat । महाकुंभ 2025 में पहली बार होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, मन की बात में बोले पीएम मोदी

Winter में चाहिए गुलाब जैसा निखार! घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करे रेसिपी

South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत

गुलाबों के फूलों से बनाएं Homemade Moisturizer, सर्दियों में मिलेंगी खिली-खिली त्वचा