देशभर में NEET पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन तेज, कोचिंग संस्थान भी छात्रों के समर्थन में उतरे

By Anoop Prajapati | Jun 10, 2024

नीट पेपर लीक मामले में हमारे रिपोर्टर ने वाराणसी में आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर डायरेक्टर से बात की। इस दौरान सेंटर डायरेक्टर ने कहा कि नीट के रिजल्ट से छात्रों के बीच अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार इस परीक्षा में ग्रेस मार्कस दिये गये हैं और ग्रेस मार्कस देने वाले छात्रों की संख्या लगभग 1500 है। जिससे विद्यार्थियों में एनटीए की मंशा को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा लगभग 70 बच्चों के 720 में से 720 नंबर आना भी गड़बड़ी की ओर संकेत करता है।


इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने कहा कि पटना में पेपर लीक को लेकर एफआईआर भी दर्ज हुई है लेकिन पुलिस मामले की जांच नहीं कर रही है। एनटीए पर शक जताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे के दिन ही बिना किसी पूर्व सूचना के रिजल्ट जारी कर दिया गया। जबकि पहले परिणाम आने की तिथि 14 जून निर्धारित थी। जिसको लेकर पूरे देश में छात्र आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी

अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए पेरू पहुंचे जो बाइडन