कोटा में नीट के अभ्यर्थी फंदे पर लटका मिला, इस साल नौवीं संदिग्ध आत्महत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2025

कोटा में नीट के अभ्यर्थी फंदे पर लटका मिला, इस साल नौवीं संदिग्ध आत्महत्या

कोटा के जवाहर नगर इलाके में मंगलवार को 17 वर्षीय मेडिकल छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में लोहे की छड़ से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह नौवां मामला है। पुलिस ने बताया कि बिहार के नालंदा जिला निवासी हर्षराज शंकर पिछले साल अप्रैल से यहां एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

जवाहर नगर के थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने बताया कि छात्रावास के ‘केयरटेकर’ ने दोपहर को सूचित किया कि लड़के ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है, सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और लड़के को लोहे की छड़ से लटका हुआ पाया। पुलिस ने बताया कि छात्रावास के कमरे में लगे पंखों में ‘आत्महत्या निरोधक उपकरण’ लगे हुए थे। इसलिए, छात्र ने खुद को फांसी लगाने के लिए लोहे की छड़ का इंतजाम किया।

प्रमुख खबरें

कश्मीर पर दादा बनने चले थे ट्रंप, भारत ने फिर कहा कुछ ऐसा, अमेरिका की अक्ल आई ठिकाने

कश्मीर पर दादा बनने चले थे ट्रंप, भारत ने फिर कहा कुछ ऐसा, अमेरिका की अक्ल आई ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, संघर्ष विराम उल्लंघन के गंभीर परिणाम होंगे, सूत्रों ने पाकिस्तान को चेताया

Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना हर किसी के लिए असंभव

शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना