भारत में अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे ‘सर्कस’ को बढ़ावा देने की जरूरत : नकवी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2023

नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मनोरंजन के विभिन्न माध्यमों की उपलब्धता से सर्कस उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसका संरक्षण एवं प्रचार समय की जरूरत है क्योंकि यह कई कलाकारों के लिए रोजगार का स्रोत रहा है। नकवी ने ‘अंतरराष्ट्रीय सर्कस महोत्सव’ के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों और गांवों में लोकप्रिय सर्कस अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में मनोरंजन के असंख्य माध्यमों की उपलब्धता से देश में सर्कस उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने विपक्षी दलों से बहिष्कार पर पुनर्विचार की अपील की, कहा- अपना रुख बदल समारोह में लें भाग

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड महामारी और लॉकडाउन के कारण उद्योग को भारी नुकसान हुआ है लेकिन भारत में सर्कस का अपना आकर्षण है। उन्होंने कहा कि सर्कस न केवल मनोरंजन का माध्यम है बल्कि यह बड़े पैमाने पर कलाकारों और अन्य लोगों के लिए रोजगार का स्रोत भी रहा है। नकवी ने कहा, ‘‘आज इन कलाकारों और अन्य लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। इसलिए पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सर्कस के उत्थान के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर