अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये घरेलू क्रिकेट में सुधार की है जरूरत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

गुवाहाटी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधार करने के लिये घरेलू क्रिकेट में अधिक निडर बल्लेबाजों की जरूरत है। भारतीय महिला टीम टी20 प्रारूप में लगातार छह मैच गंवा चुकी है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाये हैं। इससे पहले उसे न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में भारतीय टीम 120 रन से कम का स्कोर ही बना पायी। 

इसे भी पढ़ें: प्रतिष्ठा बचाने के लिए जीत के इरादे से कीवियों के खिलाफ उतरेगी भारतीय महिला टीम

आईसीसी की वर्ष की क्रिकेटर चुनी गयी मंधाना ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा अंतर है। इस अंतर को कम करने की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट से आने वाली बल्लेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का सामना करना पड़ता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारे घरेलू सर्किट में सुधार की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट में थोड़ी निडरता होनी चाहिए क्योंकि अगर आप घरेलू स्तर पर बेखौफ क्रिकेट खेलते हो तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसी तरह की क्रिकेट खेलते हो। ’’

  

प्रमुख खबरें

Punjab में केजरीवाल की रैली से पहले किसानों ने कर दिया प्रदर्शन, AAP से इस बात से हैं खफा

RBI ने दी जानकारी, ये हैं देश के तीन सबसे बेहतरीन बैंक, जानें क्या आपका बैंक भी है सूची में

Israel Hamas War | सीजफायर के लिए तैयार हमास ! इजरायल के सामने रखी ये शर्त

Google Search में कभी नहीं दिखेगी आपके Instgram की फोटो और वीडियो, बस कर ले ये आसान काम