कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि देश एक व्यक्ति के शासन की ओर बढ़ रहा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की आवश्यकता है। थरूर ने कहा कि देश में फिलहाल संसदीय प्रणाली में राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार देखने को मिल रही है। वह शुक्रवार को यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में भारत में राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की गुंजाइश विषय पर बोल रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम फैसले कर रहे हैं और सारे फैसले एक कार्यालय में किए जा रहे हैं। वह नौकरशाहों के साथ सारे फैसले कर रहे हैं और कई बार मंत्रियों को भी कुछ पता नहीं होता। उन्होंने दावा किया कि सरकार राष्ट्रपति प्रणाली की तरह काम कर रही है, जहां एक व्यक्ति सारे फैसले करता है। थरूर ने कहा, ‘‘देश एक व्यक्ति के शासन की ओर बढ़ रहा है और हमें इस पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की आवश्यकता है।’’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणाली के तहत लोग एक व्यक्ति के पक्ष में मतदान करते हैं, जिसे वो चाहते हैं कि वह देश पर शासन करे, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उसकी पार्टी के अन्य लोगों को भी प्रतिनिधि के तौर पर निर्वाचित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रतिनिधि अन्य दलों के हैं तो वे निर्वाचित राष्ट्रपति पर अंकुश लगा सकते हैं क्योंकि उसे कानून को पारित कराने के लिए उनके समर्थन की आवश्यकता होगी।