राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की आवश्यकता: शशि थरूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि देश एक व्यक्ति के शासन की ओर बढ़ रहा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की आवश्यकता है। थरूर ने कहा कि देश में फिलहाल संसदीय प्रणाली में राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार देखने को मिल रही है। वह शुक्रवार को यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में भारत में राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की गुंजाइश विषय पर बोल रहे थे।

 

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम फैसले कर रहे हैं और सारे फैसले एक कार्यालय में किए जा रहे हैं। वह नौकरशाहों के साथ सारे फैसले कर रहे हैं और कई बार मंत्रियों को भी कुछ पता नहीं होता। उन्होंने दावा किया कि सरकार राष्ट्रपति प्रणाली की तरह काम कर रही है, जहां एक व्यक्ति सारे फैसले करता है। थरूर ने कहा, ‘‘देश एक व्यक्ति के शासन की ओर बढ़ रहा है और हमें इस पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार की आवश्यकता है।’’

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणाली के तहत लोग एक व्यक्ति के पक्ष में मतदान करते हैं, जिसे वो चाहते हैं कि वह देश पर शासन करे, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उसकी पार्टी के अन्य लोगों को भी प्रतिनिधि के तौर पर निर्वाचित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रतिनिधि अन्य दलों के हैं तो वे निर्वाचित राष्ट्रपति पर अंकुश लगा सकते हैं क्योंकि उसे कानून को पारित कराने के लिए उनके समर्थन की आवश्यकता होगी।

 

प्रमुख खबरें

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप