आईएस के खिलाफ एकीकृत रणनीति की जरूरत: मैटिस

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2017

आईएस के खिलाफ एकीकृत रणनीति की जरूरत: मैटिस

वाशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रक्षा मंत्री पद के लिए नामित जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस ने एक ‘एकीकृत रणनीति’ के माध्यम से इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने का आह्वान किया। जेम्स मैटिस के अनुसार यह ‘एकीकृत रणनीति’ ऐसी होनी चाहिए जो पश्चिम एशिया में आतंकी समूह को सैन्य झटका देने के अलावा समूह की भर्ती और फंड जुटाने की गतिविधियों पर रोक लगा सके। मैटिस ने रक्षा मंत्री के पद पर अपनी नियुक्ति की पुष्टि के संबंध में सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के समक्ष सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें पश्चिम एशिया में आईएसआईएस को तगड़ा झटका देना होगा। हालांकि वहां उनकी सैन्य हार हो चुकी है लेकिन उनके खिलाफ एक व्यापक दृष्टिकोण होना ही चाहिए।’’

 

मैटिस, सीनेटर जोनी अर्न्‍स्ट के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि मेरा मानना है कि हमें पश्चिम और दक्षिण पूर्वी एशिया के बाहर भी यानी पूरी दुनिया में आईएसआईएस की गतिविधियों को लेकर सावधान रहना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया