नेपाल में 4.5 तीव्रता का भूकंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बृहस्पतिवार को भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता4.5 मापी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके देर रात एक बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र काठमांडू से 30 किलोमीटर दूर मकवानपुर जिले के चितलांग इलाके में स्थित था। भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू के अलावा नुवकोट, धाडिंग, भक्तपुर, ललितपुर और मकवानपुर जिलों में भी महसूस किए गए।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी