बिहार में एकजुट है NDA, 243 विधानसभा सीटों में से 200 से अधिक सीटें जीतेगा: नीतीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए प्रचंड जीत की भविष्यवाणी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि राजग एकजुट होकर लडेगा और हमलोग 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को अपनी पार्टी जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार विधानसभा से एनपीआर-एनआरसी के संबंध में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित होने और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद महागठबंधन में उनके फिर से लौटने को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बारे में कहा, ‘‘तरह तरह की बात हो रही। मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि जैसे लोकसभा चुनाव में (बिहार में) राजग जीता उसी तरह राजग इस विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतेगा।’’उन्होंने विधानसभा के वर्तमान सत्र के दौरान एनपीआर—एनआरसी को लेकर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए जाने की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हम सभी से आग्रह करेंगे कि प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाए रखिए। इसको लेकर हमें कोई विवाद नहीं पैदा करना है। हमलोग अल्पसंख्यक समुदाय के साथ किसी भी प्रकार की उपेक्षा और अन्यायनहीं बर्दाश्त कर सकते हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मित्र’ नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उनकी प्रशंसा की

नीतीश ने कहा, ‘‘एनपीआर और एनआरसी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। सीएए का मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है और अगर यह असंवैधानिक है तो न्यायालय का फैसला आने का इंतजार करना चाहिए। इसको लेकर समाज में अनावश्यक विवाद और ऐसा माहौल पैदा नहीं करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि कुछ लोगों के मन में हो कि समाज में वैसा ही माहौल बनाया जाए जैसा आजादी के समय था। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। हमलोगों को भूलना नहीं चाहिए कि देश सबका है, चाहे वे किसी भी धर्म के मानने वाले हों । भले ही कोई देश को तोडना चाहे, लेकिन वह नहीं टूटेगा। यह देश एक है और यह एक रहेगा।’’जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पार्टी को बिहार के सभी वर्ग की पार्टी बताते हुए कहा कि यह काम करने वाली पार्टी है, विवाद करने और झगडा लगाने वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा काम है लोगों की सेवा करना। और हम सभी से बोलेंगे कि लोगों के बीच निरंतर काम करिए। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हमें वोट की चिंता नहीं है। मर्जी आपकी, आप जिसे वोट दीजिए लेकिन मेरा दायित्व है सबकी सेवा करना, परंतु याद कर लीजिएगा कि 15 साल राज (राजद शासनकाल) और उससे पहले कांग्रेसी राज को, क्या दिया उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को। नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने कमजोर तबकों को मुख्यधारा से जोडने, महिलाओं के उत्थान के लिए, दलित, अतिपिछडे, अल्पसंख्यक वर्ग सहित समाज के सभी वर्ग के वास्त के काम किया और संकल्प एक ही है बिहार का विकास। 

इसे भी पढ़ें: जदयू के कार्यकर्ताओं की रैली में नीतीश ने बिहार में NDA के एकजुट होने पर दिया जोर

बिहार में बेरोजगारी को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के राज्य व्यापी दौरे के बीच नीतीश ने कहा कि बहुत लोग रोजगार की बात करते हैं पर उन्हें बताना चाहिए कि पहले इसकी स्थिति क्या थी  उन्होंने रोजगार को लेकर लोगों के अन्य प्रदेशों में पलायन के आरोप पर कहा कि देश एक है। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी को देश के किसी भी हिस्से में जाकर रोजगार करने का हक है इसलिए इसको प्रवासन नहीं कहा जाएगा। उन्होंने पलायन में आयी कमी का उदाहरण दिया और कहा कि दिल्ली में बिहार के लोग इतनी संख्या में काम करते हैं कि अगर किसी दिन बिहार के लोगों ने सोच लिया कि आज हम काम नहीं करेंगे तो पूरा का पूरा दिल्ली ठप हो जाएगा। हम इस ताकत का सम्मान करते हैं। नीतीश ने सात निश्चय कार्यक्रम और जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत हुए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अगली बार मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे। उन्होंने जातिगत जनगणना और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी पुरानी मांग दोहरायी।

 

प्रमुख खबरें

सड़क पर पैसे की तलाश के स्टंट का वीडियो वायरल, Hyderabad का Influencer को गिरफ्तार किया गया

दिग्गज रेसलर Rey Misterio ने दुनिया को कहा अलविदा, द ग्रेट खली और जॉन सीना को दे चुके थे पटखनी

Recap 2024 | ये हैं अखिल भारतीय फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर राज किया | Super Hit Movies

GST Council ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला, मिली राहत