पीएनबी घोटाले में राजग सरकार दे इस्तीफा: शरद यादव

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2018

पीएनबी घोटाले में राजग सरकार दे इस्तीफा: शरद यादव

भोपाल। जनता दल (यू) के पूर्व नेता शरद यादव ने केन्द्र सरकार पर देश की जनता के बैंकों में जमा किये गये पैसों की ठीक ढंग से रखवाली न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार से आज इस्तीफे की मांग की है। पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को देश से भगाने के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘बैंक की रखवाली कौन करेगा। परमात्मा के बाद सबसे ज्यादा ताकतवर आप हैं। आपको (राजग सरकार) तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।’’

यादव ने सवाल किया, ‘‘बैंक एवं जनता के पैसों की रखवाली कौन करेगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार सृजित करने के जो वादे अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये थे, उन्हें पूरा करने में केन्द्र सरकार असफल रही है।’’

 

यादव ने कहा, ‘‘आप रिक्शा वालों को बैंक द्वारा दिये गये ऋण की निगरानी करते हैं। 11,400 करोड़ रूपये का ऋण लेने वाला नीरव एवं 9,000 करोड़ रूपये का ऋण लेने वाला विजय माल्या चुपचाप भाग जाता हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान केन्द्र सरकार दावा कर रही है कि उनके शासनकाल में देश सुपरपावर की ओर बढ़ रहा है। लेकिन यह सरकार देश के पैसे खाने वाले भगोड़े ललित मोदी एवं विजय माल्या को वापस नहीं ला पा रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि पीएनबी बैंक में जो इतना बड़ा घोटाला हुआ है, वह केन्द्र सरकार के डिजीटल इंडिया प्रोग्राम का ही परिणाम है।

 

गौरतलब है कि पीएनबी बैंक ने 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। इसमें कथित रूप से नीरव मोदी तथा एसोसिएट कंपनियां शामिल हैं। मोदी से संबद्ध कंपनियों को फर्जी गारंटी पत्र (लेटर आफ अंडरटेकिंग) जारी करने से जुड़़ा है ताकि वे भारतीय बैंक की अंतरराष्ट्रीय शाखाओं से कर्ज ले सके। यह काम बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर किया गया।

प्रमुख खबरें

Cancer Vaccine| एआई 48 घंटों में व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन विकसित कर सकता है, Orcale के लैरी एलिसन का दावा

टैक्स, टैरिफ और बैन, धमकी और दोस्ती वाला ट्रंप का रवैया क्या रूस-चीन-ईरान को अमेरिका के करीब ला पाएगा?

Ranji Trophy: जानें कौन हैं Aarya Desai? जिन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ झटके 9 विकेट

Vanakkam Poorvottar: लौटती शांति के बीच Manipur CM ने अवैध आव्रजन के प्रति सतर्क रहने की दी सलाह