नये कृषि और श्रम विधेयकों पर NCP ने कहा, ईस्ट इंडिया कंपनी स्थापित कर रही है केंद्र सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2020

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कृषि और श्रम सुधार विधेयकों के पारित होने पर बृहस्पतिवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उसे पूंजीपतियों की सरकार करार दिया। राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि विधेयक जल्दबाजी में पारित किये गए। उन्होंने कहा, केन्द्र ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आम जनता की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। तापसे ने कहा, भाजपा सरकार कृषि और श्रम कानूनों को कमजोर करके तथा पूंजीपतियों को संरक्षण देकर देश में ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा राज कायम करने में जुटी है। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने PM मोदी को बताया किसानों का भगवान, कहा- कृषि विधेयकों से अन्नदाताओं की आय होगी दोगुनी

उन्होंने कहा कि कृषि विधेयकों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई स्पष्ट जिक्र नहीं हैं और यही वजह है कि उत्तरी राज्यों के किसान इन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। तापसे ने कहा, राकांपा पूरी तरह किसानों के साथ है। राकांपा प्रमुख (शरद पवार) ने भी यही बात कही है। श्रम विधेयकों पर राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार काम पर रखो और निकालो वाली पश्चिमी देशों की संस्कृति भारत में ला रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर