Mumbai में एनसीबी ने प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने अल्प्राजोलम दवाई की करीब 15,000 गोलियां (1.840 किलोग्राम) जब्त की हैं जिन्हें अमेरिका भेजा जाना था।

इस सिलसिले में लखनऊ के समीर एस को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य अभियान में एजेंसी ने 28 सितंबर को पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक वाहन को रोककर प्रतिबंधित कफ सिरप की 8,497 बोतलें बरामद कीं।

अधिकारी ने कहा कि टीम ने भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के एक कर्मचारी रवीश एनए और उसके साथी आकाश जी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों इस माल को लेने के लिए ट्रांसपोर्टर के कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि एनसीबी ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके से कफ सिरप की 1,199 बोतलें बरामद कीं और रियाज बी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार