नई दिल्ली। श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला से नेशनल कांफ्रेस के नेता मुलाकात कर रहे हैं। नजरबंदी के बाद फारुर अब्दुल्ला पहली बार अपनी पार्टी के नेताओं से मिले और करीब दो महीने बाद कैमरे पर भी नजर आए। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति मिली। फारुक से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र राणा ने कहा कि हम खुश हैं कि वे दोनों अच्छी तरह से हैं, निश्चित रूप से वे राज्य के घटनाक्रम से पीड़ित हैं। अगर राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी है तो मुख्यधारा के नेताओं को छोड़ना होगा।
नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज यानी कि रविवार को जम्मू के पूर्व पार्टी विधायक श्रीनगर में पार्टी अध्यक्ष व सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे थे। दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के लिए पार्टी ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी। गौरतलब है कि दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। राज्य के कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था। जिनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपुल्स क्रांफ्रेंस के चेयरमेन सज्जाद लोन शामिल हैं।