भारतीय किसानों के समर्थन में आए NBA स्टार्स, किसानों की चिकित्सा सहायता के लिए दिए 10000 डॉलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2021

न्यूयॉर्क। अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के सितारे जुजू स्मिथ ने भारत में नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं जबकि एनबीए फॉरवर्ड काइल कुजमा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने भी आंदोलन का समर्थन किया था और उसके साथ एक खबर साझा की थी जिसमें आंदोलन स्थल पर इंटरनेट पर पाबंदी का उल्लेख किया गया था। जुजू ने ट्वीट किया ,‘‘ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैने भारत में जरूरतमंद किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: जो रूट ने कहा- इंग्लैंड की जर्सी में पहली बार मैदान पर उतरना मेरे लिये गौरवशाली क्षण था

उम्मीद है कि इससे आगे जिंदगियां बच सकेंगी। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।’’ एनबीए में लॉस एंजिलिस लैकर्स के लिये खेलने वाले कुजमा ने भी वह खबर साझा की जो रिहाना ने ट्वीट की थी। उन्होंने कहा ,‘‘इस पर बात होनी चाहिये। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।’’ एनबीए के पूर्व स्टार बारोन डेविस ने ट्वीट किया ,‘‘क्या हम इस पर बात करेंगे कि भारत में क्या हो रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर जागरूकता जगाने में मेरे साथ जुड़िये। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा