बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2019

दंतेवाड़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलगट्टा गांव के जंगल में पुलिस दल ने एक नक्सली को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के पुलिस दल को संयुक्त अभियान में रवाना किया गया था। दल जब बीजापुर के फुलगट्टा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, CRPF के एक जवान की मौत

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी करवाई की तब कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मुठभे़ के बाद पुलिस दल ने जब मौके की तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। नक्सली की पहचान भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्य शंकर उर्फ ​​कमलू के रूप हुई है । इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से नौ एमएम का पिस्तौल भी बरामद किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा