नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु ZEE5 पर इस दिन होगी रिलीज, सामने आया फर्स्ट लुक

By रेनू तिवारी | May 09, 2020

बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु की चर्चा काफी समय से हो रही थी लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई थी। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस का इंतजार खत्म हो गया हैं। फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म को जी5 पर 22 मई को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी फिल्म के एक दमदार पोस्टर रिलीज करके दी गई हैं।

 

 

फिल्म घूमकेतु में काफी बड़े-बड़े सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। फिल्म में अनुराग कश्यप, ईला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे, इसके अलावा नवाज का फिल्म में लीड रोल होगा। फिल्म में कैमियो रोल के लिए अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, लॉरेन गोटलिब और फिल्मकार निखिल आडवानी भी एंट्री करेंगे। अब इतने सारे सुरपस्टार की फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या है ओटीटी और क्यों यह हावी होता जा रहा है मेन स्ट्रीम प्लेटफॉर्म्स पर!

आपको बता दें कि फिल्म एक राइटर का कहानी है। जिसका किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है। नजाव एक अच्छा लेखक बनने के लिए स्ट्रग्ल कर रहे हैं। वहीं फिल्म में मुंबई पुलिस का किरदार अनुराग कश्यप ने निभाया है। एक्टिंग के साथ-साथ अनुराग ने फिल्म का निर्देशन भी किया है। 


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा