मुंबई। इस साल अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'ए जेंटलमैन' की भिड़ंत होने जा रही है। दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कुशान नंदी द्वारा निर्देशित 'बाबू मोशाय बंदूकबाज' में नवाजुद्दीन ने निशानेबाज 'बाबू' के किरदार को निभाया है। इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को 25 अगस्त को रिलीज किए जाने की घोषणा की।
नंदी ने एक बयान में कहा, 'यह फिल्म महज एक एक्शन ड्रामा ही नहीं बल्कि 'बाबू' के जीवन पर आधारित एक मजेदार कहानी है।' इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडीज अभिनीत और राज एंड डी के द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म 'ए जेंटलमैन' भी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।