नवाजुद्दीन ने वीडियो साझा किया, कहा कला धर्म से बड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि उनके लिए कला धर्म से पहले आती है। ‘‘सिक्सटीन प्वांइट सिक्स सिक्स’’ नामक 55-सेकंड के इस वीडियो में कोई संवाद नहीं है और 42 वर्षीय इस अभिनेता ने पत्रों के जरिये पूरे संदेश को प्रस्तुत किया है।

 

इस वीडियो क्लिप में, सिद्दीकी पत्रों के माध्यम से कहते हैं कि जब उन्हें अपनी डीएनए जांच का परिणाम मिला तो उसमें उन्होंने पाया कि वह 16.66-16.66 प्रतिशत हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बुद्ध और दुनिया के हरेक महत्वपूर्ण धर्मों के हैं, लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो उन्होंने अपने आप को 100 प्रतिशत कलाकार पाया।

 

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश