अदालत का फैसला लोगों के साथ मेरे संबंध को कमजोर नहीं कर सकता: शरीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ ने कहा कि अदालत का कोई फैसला लोगों के साथ उनके संबंध को कमजोर नहीं कर सकता। दरअसल, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री ने पनामा पेपर कांड के मद्देनजर जन समर्थन जुटाने के लिए सत्तारूढ़ पीएमएल -एन पार्टी का अभियान शुरू किया है। खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा कि चार या पांच लोग लाखों लोगों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते।

उन्होंने पनामा पेपर मामले में अपने खिलाफ आदेश का जिक्र करते हुए यह कहा। शरीफ (67) और उनके परिवार के कुछ सदस्य पनामा पेपर कांड के सिलसिले में लंदन स्थित संपत्ति के अपने मालिकाना हक से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि उन्होंने जुलाई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अघोषित आय को लेकर उन्हें अयोग्य ठहराया था। शरीफ ने कहा, ‘‘यदि किसी को लगता है कि मैं हार जाउंगा तो वे लोग गलत हैं। मैं उनमें से नहीं, जो यहां हारने जा रहे हैं। हम विकास परियोजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं।'

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी