ड्रग्स केस में नवाब मलिक का बड़ा खुलासा, बोले- फैशन टीवी का हेड काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है, समीर वानखेड़े से उसके अच्छे संबंध

By रेनू तिवारी | Oct 29, 2021

मुंबई।  महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक एनसीबी पर लगातार हमलावर हुए हैं। जब से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है तब से वह हर दिन एनसीबी की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं। महाराष्ट्र राकांपा नेता नवाब मलिक ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ पार्टी का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लोकप्रिय ड्रग्स मामले को एक नया कोण दिया गया है। विडीयो में एक दाढ़ी वाला, गंजा आदमी क्रूज जहाज पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। मलिक का आरोप है कि काशिफ खान फैशन टीवी के भारत प्रमुख और रेव पार्टी के आयोजक हैं। उनका आरोप है कि 'असली ड्रग डीलर' आर्यन नहीं, काशिफ खान है। मलिक ने समीर वानखेड़े और काशिफ खान के संबंधों पर भी सवाल उठाए।

 नवाब मलिक बोले- फैशन टीवी का हेड काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है

एनसीबी के क्रूज ड्रग्स मामले को बार-बार फर्जी करार देने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बृहस्पतिवार को सवाल किया कि क्रूज पार्टी के आयोजकों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने यह भी दावा किया कि क्रूज पार्टी का आयोजक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े का ‘मित्र’ था। वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने गत दो अक्टूबर को मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर छापा मारा था और मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया था।

इसे भी पढ़ें: हरभजन ने मोहम्मद आमिर को दिया मुंहतोड़ जवाब, इमरान से की तमीज सिखाने वाले स्कूल खोलने की अपील

काशिफ खान के साथ समीर वानखेड़े के अच्छे संबंध

संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने बाद में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था। मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, क्रूज पर मौजूद दाढ़ी वाला व्यक्ति फैशन टीवी का प्रमुख है, जिसने कॉर्डेलिया क्रूज पर कथित ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था। एनसीबी पहले ही दावा कर चुकी है कि क्रूज पर एक रेव पार्टी की योजना बनाई गई थी। राकांपा नेता ने पूछा, बिना अनुमति के इतनी बड़ी पार्टी कैसे आयोजित की गई? काशिफ खान के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, जो फैशन टीवी के भारत प्रमुख और समीर वानखेड़े के दोस्त हैं? उन्होंने वानखेड़े और काशिफ खान के संबंधों पर भी सवाल खड़े किये। मंत्री ने कहा, वानखेड़े ने उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? मुझे समीर वानखेड़े से इन सवालों के जवाब की उम्मीद है। इससे पहले, मलिक ने बुधवार को कहा, कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स पार्टी के आयोजक- फैशन टीवी- ने महाराष्ट्र पुलिस या राज्य के गृह विभाग से कोई अनुमति नहीं ली थी।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन और मैक्रो के बीच पनडुब्बी विवाद के बाद होगी पहली बैठक, रोम में होगी मुलाकात

उन्होंने सीधे शिपिंग निदेशालय से अनुमति प्राप्त की, जो केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आता है।” मंत्री ने यह भी दावा किया था कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया का एक सदस्य उसी क्रूज पर मौजूद था। उन्होंने पूछा कि वह व्यक्ति कैसे मुक्त घूम रहा है, जबकि कुछ अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था। राकांपा नेता ने पहले भी वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल शामिल था। वानखेड़े ने आरोपों से इनकार किया है।

प्रमुख खबरें

मप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के बदले गुजरात से दो शेर मिले

तेलंगाना की पांच दिवसीय यात्रा के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना

मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल

तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन