नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की पांच दिवसीय बांग्लादेश यात्रा शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

नयी दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने अपनी पांच दिवसीय बांग्लादेश यात्रा रविवार को शुरू की जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाना तथा समुद्री क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते तलाशना है। त्रिपाठी की यह यात्रा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हो रही है जिसके दौरान दोनों पक्षों ने समग्र रक्षा और रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने का संकल्प लिया था। दो महीने पहले नौसेना की कमान संभालने के बाद एडमिरल त्रिपाठी की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है। 


नौसेना प्रमुख का अपने बांग्लादेशी समकक्ष एडमिरल एम नजमुल हसन और थलसेना प्रमुख तथा वायुसेना प्रमुख सहित बांग्लादेश की सेना के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा करने का कार्यक्रम है। एडमिरल त्रिपाठी चार जुलाई को चटगांव में बांग्लादेश नौसेना अकादमी (बीएनए) में पासिंग-आउट परेड का भी निरीक्षण करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, नौसेना प्रमुख ढाका स्थित बांग्लादेश के राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में संबोधन करने सहित कुछ प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना तथा नौसैनिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना है।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी के भाषण पर बवाल जारी, बांसुरी स्वराज ने 115 के तहत पेश किया नोटिस, कार्रवाई की मांग की

मोबाइल पार्किंग एप्लिकेशन लॉन्च करने की तैयारी में केरल सरकार, एडवांस पेमेंट की भी होगी सुविधा

असम में बाढ़ से बदतर हुए हालात, 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, काजीरंगा नेशनल पार्क भी जलमग्न

पढ़ने में माहिर होते हैं इस मूलांक के जातक, कहीं आपका जन्म इन तारीख में तो नहीं हुआ