By अभिनय आकाश | Apr 26, 2022
नवनीत राणा के वकील ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय पांडेय के माध्यम से किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। मेरी क्लाइंट नवनीत कौर राणा के साथ लॉकअप में बदसलूकी के दावे और बुनियादी सुविधाएं नहीं प्रदान किए जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर की तरफ से वीडियो पोस्ट किया गया है। वो उनकी शिकायत से भिन्न है। नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया है कि उनकी शिकायत सांता क्रूज पुलिस स्टेशन के संबंध में है, न कि खार पुलिस स्टेशन के संबंध में है। वकील ने कहा कि खार पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा को पानी और चाय दिए जाने की बात सही है। लेकिन कमिश्नर पांडेय की तरफ से खार पुलिस स्टेशन का वीडियो शेयर किया गया है। जबकि सांसद ने सांताक्रूज लॉकअप में दुर्व्यवहार की शिकायत कराई है।
बता दें कि सांसद नवनीत राणा के आरोप के बाद मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय पांडेय की तरफ से एक वीडियो ट्वीट किया गया था। जिसमें नवनीत राणा को पानी की बोतल के साथ दिखाया गया है। इसके साथ ही वो कप में चाय पीचे हुए भी नजर आ रही हैं। उनके बगल में उनके पति रवि राणा भी बैठे दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कमिश्नर ने कहा, 'हमें और कुछ कहना है'। संजय पांडे के इस ट्वीट को राणा के आरोपों का जवाब माना जा रहा है, जो उन्होंने मुंबई पुलिस पर लगाए थे।