13 दिनों बाद जेल से बाहर आए नवनीत राणा और उनके पति, मुंबई कोर्ट ने दी थी जमानत

By अंकित सिंह | May 05, 2022

अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा जेल से बाहर आ गए हैं। दोनों को मुंबई के एक कोर्ट ने बुधवार को शर्तों के साथ ही जमानत दे दी थी। इसके बाद राणा संपत्ति आज 13 दिनों के बाद जेल से बाहर आए हैं। दोनों की ओर से 50-50 हजार रुपये का बेल बॉन्ड बोरीवली कोर्ट में जमा किया गया। भायखला जेल से रिहाई के बाद नवनीत राणा को लीलावती अस्पताल ले जाया जाएगा। राणा दंपत्ति को अलग-अलग जेलों में रखा गया था। नवनीत राणा भायखला महिला जेल में थीं जबकि रवि राणा को तलोजा जेल में रखा गया था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद के बाद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने कहा है कि कि जमानत पर रिहा होने के बाद राणा दंपत्ति इस तरह के किसी अपराध को अंजाम ना दे और मामले से संबंधित किसी भी विषय पर मीडिया से बात ना करें। याचिका में कहा गया कि राणा दम्पति का मुख्यमंत्री के निजी आवास के पास हनुमान चालीसा का पाठ करके लोगों को भड़काने या नफरत फैलाने का कोई इरादा नहीं था। साथ ही याचिका में कहा गया कि आवेदकों ने जो किया, वह राजद्रोह का अपराध नहीं हो सकता।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा