Navi Mumbai: डंपर ट्रक की चपेट में आने से खालसी की मौत; वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2024

महाराष्ट्र के नवी मुंबई नगर में एक डंपर ट्रक की चपेट में आ जाने से एक खालसी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पनवेल टाउन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 23 मई की शाम को उस दौरान हुई थी जब चालक अपने वाहन को मरम्मत के लिए ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि कलंबोली की ओर मुड़ने वाली सड़क पर चालक को पहियों से रगड़ की आवाज सुनाई दी।

जब उसने जांच की तो पता चला कि वाहन के एक पहिये में पत्थर फंसा हुआ था। उसने पत्थर हटाने के लिए 54 वर्षीय खालसी से मदद मांगी। अधिकारी ने बताया कि जब खालसी पहिये से पत्थर हटा रहा था तभी आरोपी ने डंपर ट्रक को कथित तौर पर आगे बढ़ा दिया और खालसी को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को डंपर ट्रक के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर