By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2019
कोलकाता। क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाई पर रखे गये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अगर जरूरत हुई तो वह इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार है। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 साल के इस गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी गति और बाउंस से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। सैनी आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: हार से निराश कप्तान श्रेयस अय्यर ने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर जताई चिंता
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है लेकिन तीनों में सिर्फ सैनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव नहीं है। सैनी इसके साथ ही खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चाहर के साथ नेट गेंदबाजों के रूप में टीम के साथ 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड जाएंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 10 रन की जीत दर्ज करने पर बेंगलोर के इस गेंदबाज ने कहा की निश्चित तौर पर (मैं तैयार हूं), आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने से मेरा हैसला बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें: डेल स्टेन ने कहा, विश्व कप में रैंकिंग नहीं रखती मायने
अगर मुझे विश्व कप में मौका मिला तो मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा करूंगा। विश्व कप की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर सैनी ने कहा की हम मैच के दौरान भी चर्चा करते हैं लेकिन सबसे जरूरी नेट (अभ्यास) पर पूरा ध्यान देना है। अगर आप नेट पर अच्छा करते है तो मैच में भी अच्छा करेंगे। हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि बेंगलोर की टीम में डेल स्टेन जैसे अनुभवी गेंदबाज होने से उन्हें काफी फायदा हो रहा है। सैनी ने कहा की मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने मुझे कहा कि कुछ अतिरिक्त प्रयास किये बिना अपनी नैसर्गिक गेंदबाजी जारी रखूं।